WallMag Apogee 2021

ACM

तन्मय अग्रवाल

ए.सी.एम

2019 के छात्रों को बिना अपोजी में भाग लिए पता है की फ़ेस्ट कैसे चलता है । परंतु 2020 को उनके पढ़ाई के भारी कार्यक्रम के बीच काम समझाने का एक अलग पड़ाव था। दोनों हे इवैंट, SMS और ICL ऑनलाइन आराम से करवाए जा सकते है, वह भी थीम के अनुसार परंतु रोटुंडा पर SMS फ़ाइनल के लिए मिलन की याद ज़रूर आएगी । शैक्षिक कर्म भारी होने के साथ साथ 2020 को कम समय मिलने के कारण थोड़ी मुश्किल आई, परंतु CoSTAA ने अधिकतर काम ठीक से करवाया । पता नहीं ऑनलाइन अपोजी कैसा रहेगा, हम सिर्फ अभी धीरज रख सकते है।

विनती है की चाहे पहला अपोजी हो, परंतु खुलकर जितना हो सके, उतने एवेंट्स में सभी भाग ले।

ACMW

निहारिका रस्तोगी

ACMW

अपोजी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने 'ACMW' के समन्वयक निहारिका रस्तोगी से बात की। इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश ये हैं-

ऑनलाइन सत्र में फ्रेशर्स तक पहुँचना शुरुआत में कठिन था, परंतु आयोजन के निरंतर प्रचार से यह कार्य भी सफल व रोचक बन गया। 19' व 20' दोनों वर्षों के जूनियर्स ने कभी भी अपोजी को कैम्पस पर नहीं देखा, इस कारण उनके बैच को उनका हर मोड़ पर मार्गदर्शन करना पड़ा, परंतु यह उन्हें अपोजी को सफल बनाने का नया उत्साह देता रहा। इस वर्ष वे केवल एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जो एक रोचक खेल के रूप में होगा। इसमें प्रतियोगियों को बाधाएं व रहस्यमयी चुनौतियों को पार कर एक नयी दुनिया का आभास करना है। यह खेल उनके लिए भी एक सीख है, क्योंकि यह उनके पूर्व आयोजनों से भिन्न व जटिल है। अपोगी की थीम इस खेल के मुख्य digital अवतार में प्रकट होगी। इसे सफल बनाने के मार्ग में बढ़ती पढ़ाई का बोझ टीम के मिलन और समन्वय के लिए कम समय छोड़ता है जिससे उत्साह कम हो जाता है। CoSTAA द्वारा सहयोग अच्छा है, किंतु कुछ अवधारणाओं को बेहतर किया जा सकता था। अंततः निहारिका को उम्मीद है कि ऑनलाइन माध्यम द्वारा ज़्यादा प्रतियोगी उनके कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अपोजी का समय उनके लिए एक आराम और आनंद का समय होगा।

ADP

वैभव बंसल

ADP

डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट्स डेजाइन एंड पब्लिसिटी का ऑफलाइन अपोजी में काम कैंपस को पोस्टर आदि के माध्यम से सजाना होता है। लेकिन इस साल उनके काम में काफ़ी बड़ा परिवर्तन आया क्योंकि अपोजी ऑनलाइन होने वाला है। इस साल उन्होने DVM के साथ मिलकर ऑनलाइन माध्यम में ही पोस्टर बनाए। इस साल उनका पब्लिसिटी का काम बढ़ गया ताकि वो ऑनलाइन फ़ेस्ट में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आकर्षित कर सकें।

यह पहला ऑनलाइन अपोजी है और सारी तैयारियां इस साल के लिए अलग तरह से की गयी है। सब कुछ एक नए सिरे से शुरू करने की आवश्यकता थी और पुराने अपोजी के अनुभवों की सगति ज़्यादा नहीं थी। 2019 का भी यह पहला अपोजी है तो काम उतना तेज़ी से नहीं हो पाया। एक और दिक्कत थी कि ऑनलाइन होने के कारण कंपनियां अपोजी में फुण्ड्स नहीं डालना चाह रही थी।

CoSTAA का प्रमुख लक्ष्य इस अपोजी को 'इंटरैक्टिव' बनाना है, और वे आशा करते है ज़्यादा से ज़्यादा छात्र इतने सारे इवैंट का लुत्फ़ उठाएंगे और इस अपोजी को सफ़ल बनाएँगे।

AIChE BITS Pilani Student Chapter

आरुषी रस्तोगी

AIChE बिट्स पिलानी स्टूडेंट चैप्टर

अपोजी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने ‘ AIChE बिट्स पिलानी स्टूडेंट चैप्टर ‘ की समन्वयक आरुषी रस्तोगी से बात की । इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश हैं -

ऑनलाइन मोड में फ्रेशेर्स को प्रोत्साहित करना तो कठिन था ही, साथ ही उनके मन में संघ भावना उत्तेजित करना और अधिक मुश्किल था । हमारा चैप्टर बाकी क्लब्स की तुलना में नया है, जिसकी शुरुआत 2018 में हुई थी । इस वर्ष का अपोजी हमारा पहला अपोजी है और हम उम्मीद करते हैं की ये सबके लिए एक अच्छा अनुभव हो ताकि अगले वर्षों में आने वाले बैच इस इवेंट को एक बेहतर रूप दे पाएँ । इस वर्ष हम दो क़ुइज़्ज़िन्ग इवेंट्स आयोजित कर रहे हैं , PikaChE और Jeopardy । जहाँ PikaChE इवेंट प्रसिद्ध कार्टून Pokemon और केमिकल इंजीनियरिंग के मेल से संबंधित है, वहीं Jeopardy इसी नाम के अमेरिकन गेम शो से प्रेरित है । ये दोनों ही इवेंट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाए जा सकते हैं, परंतु ऑनलाइन मोड में केवल एक बाधा है, और वो है इंटरनेट का उपयोग करके उत्तर निकालना । इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हमें ऐसे प्रश्न तैयार करने होंगे, जिनके उत्तर गूगल सर्च से न मिलें।PikaChE इवेंट के लिए हम Pokemon को एक नया वैज्ञानिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं, जो थर्मोडीनमिक्स और केमिकल इंजीनियरिंग के विषयों से प्रेरित हो । इसी प्रकार Jeopardy को भी STEM सम्बंधित विष्यों से प्रेरित करके, उसे अपोजी के थीम से जोड़ने का प्रयत्न किया गया है । CoStAA इस पूरी प्रक्रिया में काफ़ी मददगार और प्राप्य रही है । ये बात सही है की एक ऑनलाइन फेस्ट परंपरागत ऑफलाइन फेस्ट जितना मनोरंजक तो नहीं होगा, परंतु सभी क्लब्स और डिपार्टमेंट्स ने इससे एक आनंदमयी अनुभव बनाने के लिए खूब मेहनत की है ।

Anime Club

यतीश अग्रवाल

द ईस्टर्न आउटलुक

एनिमे क्लब के समन्वयक यतीश अग्रवाल ने बताया कि वे APOGEE में चार प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करेंगे: ANIME QUIZ, जो उनकी ओर से APOGEE और OASIS में मुख्य आयोजन रहता है; BLACKLINE–एक कला-आधारित डिज़ाइनिंग इवैंट जो APOGEE की थीम से बराबर मेल रखता है; POKEMON SHOWDOWN, जो लोगों को कुछ पुरानी यादों से पूनः मिलाने का प्रयास होगा और TEO’s BIZZARE SCREENSHOT ADVENTURE, जो केवल रचनात्मकता पर आधारित होगा। प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ परस्पर बातचीत करना और उन्हें हर बार शामिल कर पाना कठिन था। परीक्षाओं के अलग-अलग समय के कारण आयोजन की योजना एक साथ बना पाना मुश्किल था। वे यह नहीं जानते कि इसमें CoSTAA की गलती है या नहीं लेकिन उत्सव केवल २ ही दिन के अंतराल में होने जा रहा है और ज्यादातर प्रचार उन्हें ही करना पड़ रहा है। वे आशा करते हैं कि ऑनलाइन होने के बावजूद, लोग उत्सव में आएँ और छोटी प्रतिस्पर्धा में भी बड़े मज़े लें।

Apogee Hindi Press

हार्दिक गुप्ता

अपोजी हिंदी प्रेस

अपोजी 2021 के सिलसिला में हिंदी प्रेस क्लब ने अपोजी हिंदी प्रेस के समन्वयक हार्दिक गुप्ता से बात की जिनमें वे काफी उत्साहित नज़र आए।

उन्होंने बताया की इस वर्ष वे अपना मुख्य इवेंट ‘मीडिया मेनिया’ आयोजित नहीं कर रहे, उसकी जगह ‘रायट स्टोरी’ का आयोजन कर रहे है। इस इवेंट में हमें नीलामी एवं कहानी लिखने का अद्भुत मेल देखने को मिलेगा। इस बदलाव का मुख्य कारण उन्होंने बताया की ‘मीडिया मेनिया’ काफी इन्तेराक्टिव इवेंट था, जो ऑनलाइन अपोजी में कराना संभव नहीं था। उनके अनुसार जो मुख्य दिक्कत उन्हें ऑनलाइन अपोजी में आ रही है, वह है नीलामी कराने में , क्योंकि इंटरनेट पर बोली लगाना और समय का ध्यान रखना थोड़ा कठिन हो रहा है। लेकिन 2019 और 2020 दोनों ने मिलकर सम्पूर्ण काम संभाल लिया है और जहाँ भी वे अटकते है, वहाँ क्लब के अनुभवी वरिष्ठ सदस्य उनकी मदद करते है। COSTAA की तरफ़ से भी उन्हें पूरा सहयोग मिला, लेकिन उसके अनुसार वो सहयोग थोड़ा जल्दी मिलता तो सारी चीज़ें सरलतापूर्वक हो जाती।

जब इस बार कि थीम पर उनकी राय पूछी तो उन्होंने बताया की इस बार हर क्लब उस थीम को बखूबी अपना पायेगा क्योंकि “DIGITIZED RENAISSANCE” का अर्थ होता है “DIGITAL REBIRTH” और हर क्लब अपना इवेंट ऑनलाइन कराकर इस थीम को अपना पायेगा। अंत में उन्होंने कहाँ की हर बिट्सियन पहली बार ऑनलाइन फेस्ट में भाग लेगा जिससे शायद वो खुश न हो पर उन्होंने अनुरोध किया है कि हर बच्चे को उत्साह के साथ इस परिवर्तन का भाग बनना चाहिए।

ASME BITS Pilani

सैयद अहज़म तारीक़

ASME: बिट्स पिलानी चैप्टर

अपोजी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने ‘ASME: बिट्स पिलानी चैप्टर’ के समन्वयक सैयद अहज़म तारीक़ से बात की। इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश निम्नलिखित हैं-

2020-21 के इस विचित्र सत्र में भी फ्रेशर्स के साथ अपने चैप्टर की नींव को पुख्ता कर 15 फ्रेशर्स को भर्ती किया है। हालांकि 19' एवं 20' दोनों वर्षों के जूनियर्स ने कभी भी अपोजी को कैम्पस पर नहीं देखा, पर उन्हें भरोसा है कि वे इस चैप्टर की धरोहर और अपोजी के जोश को पूर्णतः निभाएंगे। इस वर्ष अपोजी के लिए ASME तीन कार्यक्रमों का आयोजन करवाएगा। "Aerostable Lynyrd Skynyrd" ऑटोडेस्क के सहयोग से एक प्रतियोगिता; "James Whatt?"–एक रोचक प्रश्नोत्तरी; और साथ ही "Entropy Exploration"। उनके कार्यक्रम में भौतिक यंत्र/मॉडल की जगह आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना ही सैयद के अनुसार "DIGITIZED RENAISSANCE" का एक उदाहरण है। यह कार्य पहले तो चुनौतीपूर्ण प्रतीत हो रहा था किंतु उनकी टीम के अद्भुत विचार-विमर्श से यह कार्य ऑनलाइन भी सहजता से सम्पन्न होगा। CoSTAA का योगदान प्रशंसनीय है और उन्हें आशा है कि अपोजी के कम अंतराल के बावजूद ऑनलाइन माध्यम से उन्हें अत्यंत भागीदारी देखने को मिलेगी।

Biological Society

श्रीमित श्रीतिक दास

बायोलॉजी सोसाइटी

ऑनलाइन सेमेस्टर के बारे में जब उनसे पूछा गया तब उनका कहना था की व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन मोड में शिफ्ट होना मुश्किल नहीं था। ऑनलाइन बैठक की आसानी के कारण वे कई बार मिल सकते हैं, राय ले सकते हैं और सभी के हित के आधार पर कार्यक्रमों के आवंटन का फैसला कर सकते हैं; किन्तु ऑनलाइन अपोजी में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि फ्रेशर्स बैच को कभी परिसर का दौरा करने का अवसर ही नहीं मिला, जबकि द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने कभी तकनीकी उत्सव में भाग नहीं लिया। उन्हें ऑनलाइन अपोजी के लिए पूरी तरह से नया सेट डिजाइन करना था, जो कि साधारणतः ऑफलाइन अपोजी में होता था। उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा था कि भले ही अपोजी ऑनलाइन हो, लेकिन लोग इसमे शामिल अवश्य हों। उन्होंने कोडिंग इवेंट्स, MEME प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया है और विज्ञान को मज़ेदार और खेल-भावना युक्त बनाने की पूरी कोशिश की है। उनके अनुसार इस बार अपोजी में पुरानी-पारंपरिक तकनीकों की जगह कुछ नए और अनोखे तरीकों की ज़रूरत है। कार्यक्रमों का निर्णय करना, वस्तुओं की व्यवस्था करना और सभी काम पर नज़र रख पाना आसान नहीं था। CoSTAA के सहयोग के कारण ही यह संभव हो पाया है। हालाँकि कुछ मामूली मुद्दे थे किंतु वह स्वाभाविक भी हैं क्योंकि सभी के लिए यह सब नया ही है। वे उम्मीद करते हैं कि यह आयोजन सफल हो और बिट्सियन्स अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की कोशिश करके हम सभी को प्रोत्साहित और प्रेरित करें।

BITS Embryo

बिनय गोयल

बिट्स एम्ब्र्यो

इन्हें अपना अपोजी का काम जल्दी शुरू पड़ता है इसलिए रिक्रूटमेंट्स, अपोजी का काम, नियमित क्लब कार्य, यह सब कुछ एक साथ चला जिससे इनका काम थोड़ा अक्षम हो गया। इसके अलावा, वे 2020 के बच्चों से अच्छी तरह से बातचीत नहीं कर सके जिससे इनकी कार्य प्रगति प्रभावित हुई। उनके पूरी तरह से अलग शैक्षणिक कैलेंडर के कारण, वे 2020 बैच को शामिल नहीं कर पाए। पहले किसी अपोजी का हिस्सा नहीं होने के बावजूद भी 2019 बैच को काम समझाना मुश्किल नहीं था। इस वर्ष वे अपोजी में APOGEE INNOVATION CHALLENGE(AIC) का आयोजन कर रहे हैं। इसमें कंपनियों को अपनी वास्तविक वैश्विक समस्याओं को बयान करने के लिए आमंत्रित किया जाता है जो तब छात्रों द्वारा टीमों में हल की जाती हैं। थीम को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन मोड के कारण हार्डवेयर से संबंधित कंपनियों की जगह डिजिटल प्रौद्योगिकी और आईटी डोमेन में समस्याओं वाली कंपनियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इस बार CoSTAA ने भी बहुत सहयोग करा जो कि बहुत ज़रूरी भी था।

इन्हें आशा है कि इस बार बच्चे बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे क्योंकि इस वर्ष इन्होंने कई बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया हैं जो विजेता को SUMMER INTERNSHIP का ऑफर भी देंगी। साथ ही 1.5 लाख के इनाम भी दिए जाएंगे।

BITS Pharmaceutical Society

सुधांशु शर्मा

BITS Pharmaceutical Society

BITS Pharmaceutical Society के समन्वयक सुधांशु शर्मा ने बताया कि इस साल वे "Strategia" नाम के इवेंट का आयोजन कर रहे है जिसमे प्रतिभागियों कों अपोजी की थीम से संबंधित केस स्टडी के सवाल हल करके अंक अर्जित करने होंगे। सब कुछ ऑनलाइन होने के कारण क्लब के सदस्यों कों भर्ती से लेकर अपोजी के इवेंट के विचार विमर्श तक काफी परेशानी हुई। उन्हें अपने इवेंट के लिए उपयुक्त मंच खोजने में भी काफी दिक्कत हुई परन्तु COSTAA ने समय समय पर काफी सहयोग किया और उन्हें सही विचार में काफी सहायता की हालांकि फ़ेस्ट कि समय सीमा घटने से काफी इवेंट्स घटाए गए है,परन्तु सूक्ष्म अवधि में भी उन्हें नया अनुभव करने का मौका मिलेगा। सुधांशु का सभी Bitsian से अनुरोध है कि वे अपोजी में भरपूर हिस्सा ले तथा इसे सफल बनाने में योगदान दे।

BITS Pilani Toastmasters

देव शाह

बिट्स पिलानी टोस्टमास्टर्स

बिट्स पिलानी टोस्टमास्टर्स के समन्वयक देव शाह ने ऑनलाइन प्रबंधन के कारण क्लब के तौर-तरीकों में बदलाव के बारे में बताया। संयोजकता थोड़ी कठिन रही, हालांकि Airmeet जैसे प्लेटफॉर्म नए छात्रों को संयोजित करने में असरदार रहे। वास्तविक संचार एवं ऑफलाइन अनुभव न होना परेशानी थी किन्तु विभिन्न मीट्स द्वारा इस परेशानी को कम किया गया। इस साल APOGEE में PropAbility नामक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जो प्रतिस्पर्धी के सार्वजनिक संभाषण के रचनात्मक पक्ष को उजागर करेगा। गतिशील और स्वच्छंद वाणी इस मुकाबले की खासियत है। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी विफलता को कम करना और प्रतिभागिता बढ़ाना हमारी मुख्य चिंता रही है। इस स्पर्धा को सही तरीके से आयोजित करने में CoSTAA द्वारा दी गयी समयोचित जानकारी काफी मददगार रही। दो दिन का यह उत्सव हर BITSIAN के लिए एक नया अनुभव होगा। देव को आशा है कि क्लब्स, डिपार्टमेंट्स से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। वे सभी से कैंपस पर मिलने के लिए तत्पर हैं और तब तक इस APOGEE को उल्लेखनीय बनाने हेतु सभी को आमंत्रित करते हैं।

Chemistry Association

देव मालोत

केमिस्ट्री एसोसिएशन

अपोगी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने 'केमिस्ट्री एसोसिएशन' के समन्वयक देव मालोत से बात की। इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश हैं–

साधारण परिस्थितियों में, वे कई जूनियर्स के साथ वार्तालाप करते परंतु इस बार उन्होंने ऑनलाइन मोड में पिछले सालों की तुलना में, काफी कम जूनियर्स से बातचीत की। 2019 का बैच, लॉकडाउन से पूर्व ही इवेंट बनाने की प्रक्रिया से अवगत था, परंतु उन्होंने भी गत वर्ष अपोजी का अनुभव नहीं किया था। इस वजह से, वे किसी भी कार्य का पूरा दायित्व उन्हें नहीं सौंप सकते थे। वे उन्हें हर कदम पर समझाते कि किस कार्य को किस तरीके से करना सही रहेगा। साथ-ही-साथ वे उन्हें इस तरह से तैयार कर रहे हैं ताकि अगले वर्ष, वे एक अच्छा इवेंट आयोजित कर पाएँ। पिछले साल तक अपोजी का समय इस साल की तुलना में ज़्यादा होता था इसलिए 2 इवेंट्स आयोजित करते थे, परंतु इस साल अपोजी की कालावधि सिर्फ दो दिन की है जिसके कारण वे एक ही इवेंट आयोजित कर पाएँगे।

इस साल जो इवेंट वे आयोजित कर रहे हैं, उसका नाम है Whodunnit जो एक मर्डर मिस्ट्री गेम है जहाँ टीम्स को क्लूस दिए जाएँगे जिससे उन्हें मामले को सुलझाना होगा। ये सुराग कैम्पस के आस-पास छुपे होंगे। इस साल अंतर बस इतना रहेगा कि कैम्पस वर्चुअल होगा और कागज़ी सुरागों के बदले हम प्रतियोगियों को PDFs देंगे। इस साल अपोजी आयोजित करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि यह सभी के लिए पहला ऑनलाइन इवेंट था और साथ‌ ही प्रेरणा की भी कमी थी क्योंकि यह ऑनलाइन सेमेस्टर पहले से ही काफ़ी मुश्किल था। ऑफलाइन इवेंट्स आयोजित करने की तुलना में इस बार वह उत्साह नहीं था।

CoSTAA काफ़ी सहायक रहा है। उनकी टीम ने उनके साथ हमेशा संपर्क बनाए रखा क्योंकि उन्हें Gathertown प्लेटफोर्म को लेकर कई प्रश्न थे और वे सभी क्लब्स से प्रतिपुष्टि भी ले रहे थे। देव उम्मीद करते हैं कि लोग बड़ी संख्या में आऍं और इस नए Gathertown प्लेटफोर्म को पसंद करें। सभी क्लब्स और एसोसिएशन ने इस बार अपोजी के लिए बहुत मेहनत की है। अतः वे यह कहना चाहेंगे कि सभी बिट्सियन्स आएँ और इस इवेंट के माध्यम से नए दोस्त बनाएं।

Civil Engineering Association

सुभम अग्रवाल

सिविल असोसिएशन

सिविल असोसिएशन के समन्वयक सुभम ने बताया कि इस वर्ष चयन प्रक्रिया में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्लब के नए सदस्यों को क्लब के बारे मे जानकारी देने के लिए हर संभव कोशिश कि गयी। अपोजी ऑनलाइन होने के वजह से व्यक्तिगत रूप से काम कम काफ़ी कम था इसलिए ज्यादा कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ा । उन्होंने बताया कि इस वर्ष अपोजी में BUILD-A-THON नामक एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा , जिसमे प्रतिभागियों को कम से कम लागत में एक दो-मंजिला इमारत का ढांचा तैयार करना होगा। सिविल इंजीन्यरिंग एक प्रेक्टिकल सम्बंधित branch है, इसलिए अन्य का आयोजन करवाना मुश्किल था। इन सब चुनौतियों के बीच COSTAA का सहयोग महत्वपूर्ण था। उनका मानना है कि इस वर्ष कोई शुल्क न होने कि वजह से लोगों को सहूलियत होगी और ज्यादा लोग इसमें हिस्सा ले पाएंगे।

Coding Club

तेजस तिवारी

कोडिंग क्लब

इस वर्ष कोडिंग क्लब ने अपोजी 2021 में 3 कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। पहला इवेंट है ‘ब्लाइंड कोडिंग’ जिसमे हर प्रतिभागी को एक रोमांचक और असाधारण तरीके से कोडिंग करनी होगी जहां उन्हें पूरा कोड नहीं दिखेगा यानी उन्हें सब याद रखना होगा। दूसरा इवेंट एक अनोखा खेल है ‘BITS RUN’ जो पूरे अपोजी के दौरान खेला जा सकता है। यह ऐसा खेल है जो ऑनलाइन होने से ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ क्योकि इसमें ऑफलाइन की तरह कोई बातचीत की जरूरत नहीं है। तीसरा और आखरी कार्यक्रम एक ‘गेम डेवेलोपमेंट वर्कशॉप’ है जो एक उपयुक्त माध्यम से करवाई जाएगी। तेजस ने हमे बताया कि अपोजी 2021 के दोनों मुख्य इवेंट ‘ब्लाइंड कोडिंग’ और ‘BITS RUN’ उसके प्रसंग ‘DIGITIZED RENAISSANCE’ का अहसास दिलाएंगे। हालाँकि बाहरी सहयोग लेने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, कोडिंग क्लब ने अपना पूरा ज़ोर लगाया। CoSTAA ने भी काफ़ी सहायता करी उनके समस्याओं को सुलझाने के लिए। तेजस ने सभी विद्यार्थियों को यह सन्देश देना चाहा है कि ऑफलाइन हमेशा ही ऑनलाइन से बेहतर होता है लेकिन उन्हें आशा है कि सभी विद्यार्थी अपने रोज़ के व्यस्त ऑनलाइन जीवन में से दो दिन निकाल कर इन रोचक प्रतियोगिताओं में भाग ले ताकि हम सब मिलकर अपोजी की उर्जा को कायम रख सके।

Controls

दर्श शाह

कंट्रोल्स

कंट्रोल्स के समन्वयक दर्श शाह ने हिंदी प्रेस क्लब से अपोजी के विषय पर बातचीत की। डिपार्टमेंट के ऑफलाइन व ऑनलाइन कार्यशैली में अंतर बताते हुए उन्होंने कहा कि कंट्रोल्स कई मोर्चों पर काम करता है। ऑनलाइन होने के कारण कुछ धाराओं में बदलाव आए हैं जैसे निर्णायकों की अब ज़रूरत नहीं है, संस्था से मांग की भी ज़रूरत नहीं है अर्थात् पहले COORDS और संस्था के बीच POC थे जो अब नहीं हैं। साथ ही इस संस्कारण में AUDI की भी आवश्यकता नहीं। कुछ चीज़े नहीं बदली जैसे judgesheets और projects।

डिपार्टमेंट में विद्यार्थियों का चयन अब भी जारी है। ऑनलाइन होने से वे छात्रों को सही तरह से परख नहीं पा रहे हैं। अब तक तीन लोगों को शामिल किया गया है। वे अगस्त तक कैंपस वापस पहुँचकर ज़्यादा भर्ती करने की आशा करते हैं।

डिपार्टमेंट में कुछ पुनर्गठन के चलते वरिष्ठ विद्यार्थी कनिष्ठ की सहायता करते हैं। उन्होंने अनुसूची के आधार पर कहा कि इस वर्ष लगभग 50 कार्यक्रम हैं जो सुचारू रूप से हो जाएँगे। ऑनलाइन होने से लोग आसानी से फ़ेस्ट के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। प्लेटफार्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एकदम कैंपस जैसा है।

प्लेटफार्म में अलग-अलग जगह को खोजने की तकलीफ के बारे में उन्होंने कहा कि फ्रेशर्स को खुद अन्वेषण करना चाहिए। पिछले साल APOGEE का आयोजन स्थगित होने की वगह से इस बार उसका पुनर्जन्म हुआ है और क्योंकि यह ऑनलाइन होने वाला है, इसलिए THE DIGITIZED RENAISSANCE की थीम बिलकुल उपयुक्त है। बिट्सियन्स को सामान्य संदेश देते हुए दर्श ने कहा, "आप स्क्रीन के समक्ष अपने क्लास के लिए इतना समय बिताते हैं तो APOGEE में भी आप और आपके दोस्त एक साथ मिलकर इसका आनंद ले सकते हैं। यह आपका उत्सव है इसलिए कृपया इसमें शामिल हो। धन्यवाद।"

CrAC

अंशुमन जांगिड़

क्रैक

क्रिएटिव एक्टिविटीज़ क्लब को अपने अपोजी के आयोजन करने में काफी बाधाएं आई क्योंकि इस साल दो अलग वर्ष के छात्र ,दो अलग समय पर अपने शैक्षिक पथ पर चल रहे थे । काम बांटने और योजना रचने के कारण वे सफलता से अपना सारा काम कर पाए। इस साल के अपोजी में CrAC ने 4 कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है जो कुछ इस प्रकार है- PiCTioNarY: एक मस्ती भरा खेल , Art competition- हर किसी में कलाकार के लिए, Galleria: क्रैक के छात्रों द्वारा पहली बार एक डिजिटल AR प्रदर्शिनी होगी और अंत में Art Attac-एक ऑनलाइन आर्ट प्रतिस्पर्धा उनके सारे आयोजन अपोजी थीम के ओर बनाए गए है ।घर से काम करने में एक नया अनुभव मिला लेकिन दूसरों से पूछने में उतना हे कष्ट आया ।काफी बाधाओ को पार कर वे अंत में सफल हुए। लोगों से बिना मिले, नए लोगों से सहयोग लेना आसान नहीं था, पर अंत में सब सही हो गया ।CoSTAA का बहुत बड़ा हाथ रहा, एक Virtual Platform और सभी के बीच संपर्क रखने के लिए ।असली फ़ेस्ट जैसा ऑनलाइन फ़ेस्ट में होना मुश्किल है, परंतु हमारी दिनचर्या से बाहर निकलकर, हम पूरे जोश और उत्साह के साथ इसको एक सफल अपोजी बना सकते है।उनकी सभी बिट्सियन से निवेदन है की वे समय निकलकर अपोजी में हिस्सा ले और सभी लोगों की मेहनत को महत्व दे और मजे करे ।

Dance Club

आश्रय नयिनी

डांस क्लब

ऑफलाइन सेमेस्टर के विपरीत, जहाँ डांस क्लब तीन- चार प्रस्तुतियाँ देता था , इस वर्ष अपोजी के उद्घाटन समारोह में वह दो मिनट का विडियो प्रदर्शित करेगा जिसमें अपोजी के थीम से संबंधित एक साउंडट्रैक भी शामिल किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि सभी चीज़ें ऑनलाइन करवाने में उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ा तब उन्होनें बताया कि पिछले सेमेस्टर से ढीली ऑनलाइन प्रगति और प्रतिक्रिया के कारण अर्ध-योजना और काम को पूरी तरह से सुधारना पड़ा। एक संरचना के साथ आने के लिए एक बड़ा समय और प्रयास करना पड़ा। CoSTAA को यह स्पष्ट था कि वे डीसी से क्या उम्मीद कर रहे हैं, और अब तक उसमें कोई समस्या नहीं आई है। चूंकि डांस क्लब किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने वाला है, इसलिए उन्होंने हमें आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। डांस क्लब ने हमेशा उत्साह, स्नेह और आत्मविश्वास के साथ रोमांचक और मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं हैं। उनका विश्वास है कि वे आगे भी ऐसा ही करेंगे और सबकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्हें अन्य बिट्सियन्स से भी इस आयोजन में बड़ी भागीदारी और प्रोत्साहन देखना अच्छा लगेगा।

Debating Society

जयेश अरोरा

DEBSOC

अपोजी 2021 के विषय में अपोजी हिंदी प्रेस ने DEBSOC के समन्वयक जयेश अरोरा से बातचीत की, उस बातचीत के कुछ प्रमुख अंश हैं-

उन्होंने बताया की इस वर्ष DEBSOC एक ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जिसमे उन्हें उम्मीद है कि देश-विदेश से कई प्रतियोगी भाग लेंगे। ऑनलाइन होने के कारण इस प्रतियोगिता में ज़्यादा प्रतियोगी भाग ले पाएंगे जो ऑफलाइन में संभव नहीं था। जयेश ने यह भी बताया कि लॉकडाउन होने के तुरंत बाद ही ऑनलाइन वाद-विवाद की प्रतियोगिताएँ चालू हो गयी थी इसलिए 2019 बैच को ज़्यादा दिक्कत नहीं आई, किन्तु 2020 बैच अभी कुछ महीनो पहले ही आया था और आधे से ज़्यादा बच्चों कभी ऐसी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाए इसलिए उनको समझाना मुश्किल था। COSTAA ने भी इस प्रतियोगिता में अपना पूरा सहयोग दिया , खासकर आर्थिक रूप से। इस प्रतियोगिता का प्रचार करने में भी पी.आर. टीम ने बहुत मेहनत की है। अंत में जयेश ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वो एक अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन कर पाएंगे जिससे बिट्सियन एवं नॉन-बिट्सियन को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Department of External Affairs

आतिफ होडा

DEXA

पूरे साल काम चलने के कारण 19 बैच को अपने काम का अच्छा अंदाज़ा था। आरोहण को पिछले साल अपोजी स्थगित होने के पश्चात ऑनलाइन करने की तैयारी हो चुकी थी । आरोहण के माध्यम से कई क्षेत्र जैसे व्यक्तित्व, आई.क्यू , आदि को परखा जाएगा, थीम को दिमाग में रखते हुए। आरोहण को लिखित से ऑनलाइन ले जाने का काम बहुत कठिन था, सिर्फ DEXA के लिए नहीं, परंतु सभी छात्रो के लिए। CoSTAA ने अपनी तरफ से पूरी सहायता करी । ऑनलाइन फ़ेस्ट अभी तक बहुत कम लोग ने देखा है, तो अब समय ही बताएगा की क्या होगा । उम्मीद करते है की फ़ेस्ट सफ़ल हो ।

Developer Student Club

आयुष सुमन

डेवल्पर स्टूडेंट क्लब

अपोजी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने ‘डेवल्पर स्टूडेंट क्लब (DSC)’ के समन्वयक आयुष सुमन से बात की। इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश ये हैं–

इस वर्ष फ्रेशर्स और बाकी बैच की अनुसूची में अंतर होने के कारण उन्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ये वर्ष DSC का कैम्पस पर पहला वर्ष है और बिना किसी सिनीयर या मेंटर के उन्हें काफ़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस वर्ष DSC अपोजी के लिए दो इवेंट्स आयोजित कर रहे हैं—CodeCharads और DeCode। CodeCharads पहली प्रतियोगिता है जहाँ प्रतियोगियों को दो लोगों के जोड़े में बांटा जाएगा। उनमें से एक व्यक्ति को एक डिज़ाइन दिया जाएगा और उसे मौखिक रूप से उसका वर्णन करते हुए अपने साथी को समझाना है। इसके बाद दुसरे व्यक्ति को इस वर्णन के आधार पर उस डिज़ाइन के लिए एक क्लोन कोड करना है। DeCode इवेंट एक ट्रेजर हंट की तरह है। इस इवेंट में डेटा पोइंट्स पूरे इंटरनेट में फैले हुए हैं। कोडर्स और हैकर्स को इन सुरागों के ज़रिए अपने लक्ष्य तक पहुँचना है।

DSC के दोनों इवेंट्स, क्लासिक गेम्स जैसे DumbCharads और Treasure Hunt, के पुनर्जन्म से प्रेरित है और इनसे बखूबी मेल खाते हैं।

ऑनलाइन में एक-दुसरे के साथ एक ही जगह पर मौजूद ना होने के कारण, ये सुनिश्चित करना कि सब काम सही तरीके से हो रहा है, काफ़ी मुश्किल था। लोगों में उत्साह की कमी के कारण, उन्हें काफ़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कोस्टा पूरी प्रक्रिया में काफ़ी मददगार रहा है। कभी-कभी संपर्क में कमी के कारण उन्हें कुछ मुश्किलें आईं परंतु ये ध्यान में रखते हुए कि ये उनका पहला अपोजी है, कोस्टा काफ़ी सहायक रहा है। इन सबके बावजूद आयुष यह उम्मीद करते हैं कि सभी प्रतियोगी अपोजी के दो दिनों का पूरा लाभ उठाएं और इस फेस्ट का आनंद लें।

Department of Visual Media

देवांश अग्रवाल

DVM

देवांश का कहना है कि अपोजी के लिए DVM का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। उनके अनुसार इस बार का अपोजी काफी अलग और नया है। अपोजी 2021 का ऑनलाइन माध्यम में होना अपने आप में एक अद्वितीय विचार है और केम्पस की यादों कों ताजा करने के लिए इस अपोजी कि सबसे बड़ी विशेषता है ”GATHER TOWN’। “GATHER TOWN” में पिलानी के केम्पस कों 2-D नक़्शे में दर्शाया गया है। जिन स्थानों पर केम्पस में इवेंट आयोजित होते थे उन्ही स्थानों कों नक़्शे पे दर्शाके अपोजी की थीम “DIGITIZED RENAISSANCE” का उदाहरण पेश किया गया है। 2020 और 2019 के छात्रों का ये पहला टेक्निकल फ़ेस्ट ऑनलाइन माध्यम में होने के कारण काफी दिक्कते आयी परन्तु क्लब्स की सहायता से सारा काम सुचारू रूप से चल रहा है। देवांश का मानना है कि क्लब्स ने जिस तरीके से अपना कार्य GATHER के मंच पर आयोजित किया है, वह काफी सराहनीय है। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल काफी बड़े-बड़े वक्ता अपोजी में विद्यार्थियों कों सम्भोधित करेंगे और इस रोमांचकारी फ़ेस्ट का अनुभव करने में विद्यार्थियों कों काफी मजा आएगा। इस वर्ष उनकी यह कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी अपोजी में भाग ले और इसके लिए DVM और अन्य क्लब्स अपोजी के प्रचार के लिए काफी कदम उठा रहे है। उनका सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे बढचढ कर अपोजी में हिस्सा ले और इस नवीन सोच और नए विचारों से भरपूर अपोजी कों सफल बनाने में अयोगदान दे।

EFA

शशांक शरण सिंह

इकोनोमिक्स एंड फ़ाईनेन्स असोसियशन

इस साल इकोनोमिक्स एंड फ़ाईनेन्स असोसियशन का समन्वय शशांक शरण सिंह कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि ACM के सहयोग से वे स्टॉक मार्केट सिमुलेशन आयोजित कर रहे हैं जो एक कर्नल इवेंट होगा। वे PEP के साथ मिलकर औंत्रोपरनोर्शिप कोंक्लेव भी आयोजित करेंगे। उनकी एक ऑनलाइन प्रतियोगिता की भी योजना है जिसमें बिट्सियनस कैंपस बिल्डिंग जैसी चीज़ों का व्यापार करेंगे। साथ ही एक प्री-अपोजी इवेंट भी होगा जो बिहेवीओरल एकोनोमिक्स पर आधारित होगा। औफ़लाइन से ऑनलाइन आने का सफ़र उनके लिए इतना कठिन नहीं था और इसका श्रेय ACM और कोडिंग क्लब को जाता है।

2020 बैच का सेमेस्टर अलग चलने की वजह से उन्हे ताल-मेल में दिक्कतें आईं। फिर भी काफ़ी छात्र EFA से जुड़ने के लिए आगे आए। जबकि 2019 बैच को अपोजी के बारे में जानकारी है, 2020 बैच को EFA के कार्यों के बारे में सूचना देना थोड़ा कठिन था। शशांक ने सारी मुश्किलों के बावजूद ऑनलाइन अपोजी रखने के लिए CoSTAA की तारीफ करी और बताया कि CoSTAA ने हर क्लब और डिपार्टमेंट की पूरी सहायता करी। अपोजी का ऑनलाइन होना और सिर्फ़ 2 दिन के होने के बावजूद EFA पूरे उत्साह से काम कर रही है।

EPC

तेजस सुरेश

इंग्लिश प्रेस क्लब

इंग्लिश प्रेस क्लब इस साल एक ऑनलाइन 'इंटरनेट स्कैवेंजर हंट' आयोजित करने वाले है। यह पूरी तरह ऑनलाइन होगा और इस प्रतियोगिता के लिए ईपीसी की सबसे बड़ी दिक्कत एक ऐसी वेबसाइट ढूंढनी थी जो पूरे कार्यक्रम को प्रस्तुत कर सके। औफ़लाइन से ऑनलाइन के परिवर्तन से ईपीसी को उतनी परेशानिया नहीं हुई, और वो आसानी से नए छात्रों को epc में भर्ती कर पाए। CoSTAA ने ईपीसी को पूरा सहयोग दिया और तेजस का मानना है कि इस साल अपोजी में ज़्यादा भिन्न प्रकार के लोग आएंगे और ऑनलाइन होने के कारण ज़्यादा भागीदारी देखने को मिलेगी।

HAS

ऋषिता अग्रवाल

हिंदी एक्टिविटीज सोसाइटी

हिंदी प्रेस क्लब ने अपोजी के बारे में हिंदी एक्टिविटीज सोसाइटी की समन्वयक से जानकारी लेने का प्रयास किया। उन्होंने यह सूचना दी है कि इस वर्ष वह एक इवेंट N2O, जो कि एक हिंदी प्रोफ़ शो है, का आयोजन कराने वाले है। N2O पिछले वर्षों में भी हिंदी एक्टिविटीज सोसाइटी के लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट रहा है। इस वर्ष अपोजी का आयोजन मात्र 2 दिनों का है इस वजह से वह और कोई इवेंट नहीं आयोजित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है जैसे फ्रेशर्स की भरती के समय सही आकलन की चुनौती, अपोजी के लिए पूंजी की कमी, 2019 बैच का अपोजी में शारीरिक तौर पर हिस्सा ना बनने से अनुभव की थोड़ी कमी। सभी क्लबों की तरह हिंदी एक्टिविटीज सोसाइटी को भी ऑनलाइन इवेंट आयोजित कराने में कुछ दिक्कते हुई है परन्तु वह आशा करते है कि यह एक अच्छा आयोजन होगा।

IEEE

जश शाह

IEEE

IEEE इस वर्ष अपने दो इवेंट पेश करने वाला है। ऑनलाइन होने के कारण वह आशा करते है कि इस वर्ष अधिक टीमें अपोजी का हिस्सा बनेंगी। IEEE का पहला इवेंट रोबो-सॉकर है जो कि पिछले वर्षों में भी आयोजित होता रहा है। इस वर्ष इसको हार्डवेयर की जगह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है इसलिए इसको इस वर्ष 'AI Robosoccer' का नाम दिया गया है। दूसरे इवेंट का नाम IEEE हैकथॉन है। इसमें अपनी योजना के आधार पर टीमों को एक समस्या को हल करना होगा। इस वर्ष IEEE के ब्रांड एंबेसडर “श्री कीर्तिराज गरुड़” भी अपोजी में एक जज के रूप में हिस्सा लेंगे। IEEE इस आयोजन में अपोजी के थीम को भी शामिल करने का प्रयास कर रहा है। उनके अनुसार 'AI Robosoccer' ही उनके इवेंट रोबो-सॉकर का पुनर्जागरण है। इस आयोजन में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है जैसे 2020 में अपोजी न आयोजित होने के कारण 2019 बैच में अनुभव की कमी। इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम में एक इवेंट को आयोजित करने के लिए हार्डवेयर आधारित सिमुलेशन की आवश्यकता भी एक कठिनाई थी। इस सब के बाद भी IEEE इन दोनों इवेंट के रोचक होने की आशा करता है।

Manufacturing Club

आदेश मंत्री

मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन

अपोजी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने 'मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन' के समन्वयक आदेश मंत्री से बात की। इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश ये हैं–

आदर्श के अनुसार सभी के लिए ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड का बदलाव कठिन था परंतु इस वजह से रिक्रूटमेंट्स में ज़्यादा दिक्कत नहीं आई क्योंकि ज़्यादा लोग एक साथ बातचीत कर पाए और जूनियर्स भी बड़ी संख्या में इसका हिस्सा बने। ऑफलाइन मुलाकातों में मज़ा तो आता था परंतु ऑनलाइन बातचीत भी काफ़ी आनंदमयी थी। जूनियर बैच को अपोजी का काम समझाना कठिन था। हालांकि 2019 की बैच ने अपोजी का अनुभव नहीं किया था परंतु वे इस एसोसिएशन के कामकाज के बारे में जानकार थे और उन्होंने इवेंट्स की तैयारी में भी उनकी सहायता की। वहीं 2020 बैच को इवेंट्स के बारे में समझाना थोड़ा कठिन होता परंतु उनकी टीम को विश्वास है कि समय के साथ वे लोग भी काम सीख जाएँगे।

पिछले वर्ष तक MNA दो इवेंट्स आयोजित करता था—Mechanix और Reverse Engineering परंतु इस वर्ष समय और साधन की कमी होने के कारण, वे सिर्फ़ Mechanix आयोजित कर रहे हैं। इस एक इवेंट के माध्यम से उन्होंने दोनों इवेंट्स में प्रयोग किये जाने वाले इंजीनियरिंग के मूलरूप आदर्शों को संयोजित करने का प्रयत्न किया है। सीमित साधनों को ध्यान में रखते हुए इस इवेंट की रचना की गई है ताकि सभी प्रतियोगी अपने घरों से इस इवेंट में हिस्सा ले पाएं।

जैसे-जैसे अपोजी का विकास हुआ, वैसे ही समय के साथ Mechanix का भी विकास हुआ। असल ज़िंदगी से जुड़ी भौतिक समस्याओं को सुलझाने से लेकर अब सॉफ्टवेर सिमुलेशन के ज़रिए उद्योगों की उत्पादन प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं को रचनात्मक ढंग से यह इवेंट सुलझाने का लक्ष्य रखता है। उनका यह इवेंट अपोजी की थीम से पूरी तरह मेल खाता है। उनका उद्देश्य है इस काम को वास्तविक और व्यावहारिक बनाना जिससे भविष्य की बढ़ती-बदलती माँगों को पूरा किया जा सके।

एक ऑनलाइन इवेंट का आदर्श और निष्पादन करना काफ़ी मुश्किल होता है। क्योंकि उनके इवेंट में जहाँ नवोन्मेष और डिजाईनिंग के लिए सॉफ्टवेर का प्रयोग किया जाएगा, प्रतियोगियों का टीम में काम करना मुश्किल हो जाता, जिसके कारण उन्हें इस इवेंट को व्यक्तिगत रूप देना पड़ा। व्यक्तिगत इवेंट्स में सॉफ्टवेर सम्बंधित समस्याएँ, समय की बाधाएं, सीमित साधन, इत्यादि को ध्यान में रखते हुए इवेंट्स की तैयारी करनी पड़ती है, जिसके लिए MNA ने बहुत कठिन परिश्रम किया है।

कोस्टा इस पूरी प्रक्रिया में काफ़ी मददगार रहा और उन्होंने इस ऑनलाइन इवेंट को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। आदेश उम्मीद करते हैं कि अपोजी के इस ऑनलाइन संस्करण में केवल बिट्सियंस ही नहीं बल्कि बाकी कॉलेज के छात्र और छात्राएं भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। इस साल भले ही अपोजी की कालावधि महज दो दिन की हो गई है किन्तु फिर भी वे अपोजी का ऑनलाइन संस्करण देखने के लिए उत्तेजित हैं।

Mathematics Association

कृपा भायानी

Mathematics Association

अपोजी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने Mathematics Association के समन्वयक कृपा भायानी से बात की। उनके अनुसार इस वर्ष का अपोजी ऑनलाइन होने के वजह से काफी अलग और रोमांचकारी है। हालांकि सारे संसाधन ऑनलाइन होने के कारण आपस में वार्तालाप करने में काफी दिक्कत आयी परन्तु सभी सदस्यों के सहयोग से काम सुचारू रूप से हो रहा है। इस वर्ष MATHEMATICS ASSOCIATION एक इवेंट का आयोजन कर रहे है, जिसका नाम है ‘GAMBLING MATHEMATICS’। इस इवेंट के 2 राउंड है, जिसका प्रथम राउंड अपोजी के एप पर आयोजित होगा। उनके अनुसार ऑनलाइन अपोजी अपने आप में एक बड़ी चुनौती है और जब अनुभवहीन जूनियर्स की एक टीम जो कि जोश से भरपूर है और काफी उत्साही है, तो इस चुनौती को पार करने का मजा और भी बढ़ जाता है। उनका यह विचार है कि यह ऑनलाइन अपोजी हमें नए अनुभव देगा और हमें आने वाले कल के लिए बहुत कुछ सिखायेगा। वे आशा करती है कि सभी इस अपोजी का आनंद उठाये और और इस भागदौड भरी जिंदगी से कुछ सुकून के पल का लुत्फ़ उठाये। अंत में वे सभी को एक सन्देश देना चाहती है कि ‘ LITE LO, SAB MOH MAYA HAI!

Matrix

ईशान राय

Matrix

इस वर्ष मैट्रिक्स क्लब अपोजी में दो इवेंट का आयोजन करने जा रहा है - 'मिनिमलिस्ट क्विज' और 'टैबू'। मिनिमलिस्ट क्विज में 2 से 5 लोगों की टीम को किसी किताब, फ़िल्म अथवा टीवी सीरीज का नाम पता करना होगा जिसके लिए उन्हें एक पोस्टर दिखाया जाएगा जिसमें उस नाम का अनुमान लगाने के लिए कुछ दृश्य संकेत मिलेंगे। प्रत्येक सही उत्तर देने पर टीम को कुछ अंक प्राप्त होंगे जो कि उस नाम की कठिनाई पर आधारित होगा। अंत में जिस टीम के सर्वाधिक अंक होंगे उसे विजेता का पुरस्कार दिया जाएगा। मैट्रिक्स क्लब के अनुसार वह अपोजी के थीम को अपने इवेंट में शामिल करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ उनका दूसरा इवेंट टैबू है जो कि अपोजी में पहली बार आयोजित होने वाला है। इस इवेंट में तीन या अधिक लोगों की टीम को कुछ कार्ड पर लिखे शब्दों का प्रयोग करते हुए किसी किताब, फिल्म या टीवी सीरीज का नाम पता करना होगा। टीमें उस शब्द को बोलकर उसका प्रयोग नहीं कर सकती है। मैट्रिक्स क्लब के समन्वयक ईशान राय के अनुसार इस ऑनलाइन परिवेश में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा जैसे कि गूगल मीट पर फ्रेशर्स से बात-चीत और इसी बीच कॉम्प्रि और मिडसेम होने के कारण समय की कमी। हिंदी प्रेस क्लब से हुई बात में वह बिट्सियन्स से अच्छी किताबें पढ़ने और संगीत सुनने के लिए कहते है।

Mechanical Engineering Association

यश गोस्वामी

MEA

अपोजी 2021 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग असोसिएशन के समन्वयक की भूमिका यश गोस्वामी निभा रहे है। साधारण परिस्थिति में जब अपोजी ऑफलाइन हुआ करता था, तब MEA के अंतर्गत अनेक प्रतिस्पर्धा होती थी जिसमें अलग अलग प्रकार के मशीन बनाए जाते थे जैसे ‘RC कार’ या ‘RC बोट’। दुर्भाग्यवश इस बार ये सब ऑनलाइन अवस्था में संभव नहीं है लेकिन MEA एक CAD प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। यश के अनुसार 2 दिन का समय अपोजी 2021 के लिए पर्याप्त है, इसमें ज्यादा कठिनाई नहीं है और CoSTAA ने भी सारी जानकारी काफ़ी कुशलता से दी है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन कभी भी मैकेनिकल के कोर इवेंट्स की जगह नहीं ले सकता लेकिन इस नए किस्म के फेस्ट को देखना रोमांचक रहेगा।

Media Relations

ऋषभ अग्रवाल

मीडिया रिलेशंस क्लब

मीडिया रिलेशन्स क्लब के समन्वयक ऋषभ ने बताया कि इस वर्ष सदस्यों तक विस्तृत जानकारी पहुँचाना एक चुनौती थी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी उनका मूल उद्देश्य अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुँचाना होगा, इसके लिए उन्होंने कई अखबारों तथा समाचार चैनल से अच्छे सम्बन्ध बनाये हुए है। इसके अलावा वे इस वर्ष अपोजी पर एक case Study आधारित लेख लिखने की प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन करवाने जा रहे हैं। उनका मानना है कि इस वर्ष वे डिजिटल अपोजी के माध्यम से पिछले वर्षों के मुकाबले और भी ज्यादा लोगों तक पहुँच सकेंगे। चुनौतियों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि इंटरनेट कि समस्या कि वजह से कई आयोजन स्थगित करने पड़े और इन बाधाओं कि वजह से सदस्यों के साथ संपर्क स्थापित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के संयोजन में COSTAA का सहयोग अद्वितीय था। इतनी कठिनाइयों के बीच का आयोजित होना काफ़ी दिलचस्प होगा। बिट्सियन भावना के साथ न्याय करते हुए हमारा लक्ष्य इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन होना चाहिए।

MSP

हरमंजोत कौर

MLSA

अपोजी हिंदी प्रेस ने MSP के समन्वयक हरमंजोत कौर से बात की तो उन्होंने बताया की इस वर्ष MSP 2 इवेंट AI Gaming और Cyber Houdin आयोजित कर रहा है। Cyber Houdini जिसमे पहेलियाँ पूछी जायेगी वह डिजिटल दुनिया के बड़ते हुए उपयोग कों दर्शाता है और अपोजी की थीम कों बढावा देता है। हालाकि उन्हें ऑफ़लाइन फ़ेस्ट की कमी बहुत महसूस हो रही है परन्तु COSTAA के भरपूर समर्थन, और उनके साथियों के प्रयासों से उनका काम सुचारू रूप से चल रहा है। उनके अनुसार सदस्यों से ऑनलाइन वार्तालाप करना काफी कठिन है, परन्तु फिर भी यह समय काफी नए अवसर और नयी सीख प्रदान करेगा। वे आशा करते है कि यह अपोजी सफल रहे और वे छात्रों से अनुरोध करते है कि अपोजी 2021 कों सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दे।

Nirmaan

ऋषिराज आचार्य

निर्माण

निर्माण के समन्वयक ऋषिराज आचार्य ने बताया कि निर्माण के कार्यों के लिए ऑफलाइन उपस्थिति न होने से वे थोड़े व्यस्त रहे हैं पर डे स्कॉलर स्वयंसेवकों ने उनकी काफी मदद की। 2019 बैच के कई छात्र उनके साथ पिछले APOGEE में भी थे परंतु 2020 के विद्यार्थियों को परीक्षाओं के उपरांत बारीकी से जानकारी दी जाएगी। वे इस साल APOGEE में कई कारणों से भाग नहीं ले रहे हैं लेकिन एक Awareness Week का आयोजन करेंगे। "Life after Vaccination" ही उनका विषय होगा जो वे अपने आयोजनों में अच्छी तरह उजागर करने का प्रयास करेंगे। इसी विषय पर कविता एवं रचनात्मक लेखन प्रतिस्पर्धा का आयोजन BBV, BPS इत्यादि विद्यालयों में किया है। इस वर्ष करीब 10 परियोजनाओं और उनसे जुड़े साथियों के साथ कई कार्यक्रम Awareness Week के दौरान निष्पादित किए जाएँगे। पिछले साल के विपरीत, इस बार अधिकतम आयोजन ऑनलाइन माध्यम से होंगे। विद्यालयों से संपर्क करने के लिए कुछ स्वयंसेवकों को हर बार भेजना मुश्किल था। परीक्षाओं की अलग-अलग समय-सारिणी भी एक समस्या थी। CoSTAA ने काफी मदद की और ऋषिराज इससे काफी संतुष्ट हैं। उनका अनुमान है कि इस बार लोगों की संख्या कम होगी। फिर भी वे चाहते हैं कि इस पहले ऑनलाइन फ़ेस्ट में कई लोग सहभागी बनें। 2019 और 2020 बैच की ओर से उत्साहजनक भागीदारी ही उत्सव का सही ढंग से आयोजन सुनिश्चित करेगी।

NSS

पर्युल जैन

एन.एस.एस

एन.एस.एस (राष्ट्रीय सेवा योजना) – बिट्स पिलानी इस बार भी पिछले वर्ष की तरह “कांफेरेंसिया दी यूथ” का आयोजन कर रहा हैं। यह एक युवा सम्मेलन होगा जिसमें देशभर के युवा हिस्सा लेंगे। इस सम्मलेन में कई विशेष हस्तियों का वेबिनार आयोजित किया जायेगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी “वोलुन्सिया” का आयोजन होगा जिसमे देशभर की सामाजिक संस्थाएं अपना काम प्रस्तुत करेंगी।

इस बार तीन नए इवेंट का आयोजन भी किया जा रहा है, जिनके नाम है- “बी-प्लान स्पर्धा”, “औक्ट्ज़ोन” और “नरबाजी”. यह तीनों ही इवेंट काफ़ी रोमाँचक और दिलचस्प होंगे। हर बार अपोजी की थीम की तरह इस सम्मेलन की भी अलग थीम होती हैं, इस वर्ष की थीम है “विंग्स ऑफ होप". यह थीम पिछले एक वर्ष को ध्यान में रखकर सोची गई है क्योंकि यह हमें अच्छा काम करने की प्रेरणा देती हैं।

समन्वयक पर्युल जैन के अनुसार इस बार अपोजी ऑनलाइन होने के कारण इसका प्रचार करना और २०२० बैच के बच्चों से काम कराना आसान है। परन्तु जो मुख्य परेशानियां उन्हें आई हैं वो है कि यह सारे इवेंट ऑफलाइन कराने के हिसाब से सोचे गए थे, और इन्हें ऑनलाइन के हिसाब से दोबारा सोचना दिक्कत का काम है, और साथ ही छात्रों में काम करने का उत्साह बनाए रखना भी तकलीफ़ दे सकता है। अंत में उनका कहना था कि इस बार किसी भी चीज़ की अपेक्षा करना सट्टा खेलने के सामान होगा कयोंकि ऑनलाइन होने के कारण ज़्यादा लोग इसका हिस्सा बन सकते है या फिर सामाजिक मेलझोल न होने के कारण अपेक्षा से भी कम लोग इसमें हिस्सा ले।

Publicity and Correspondence Relations

स्पंदन गुप्ता

पीसीआर

अपोजी भारत के कॉलेजों में एक अत्यंत लोकप्रिय फेस्ट है और इसे और भी ज़्यादा लोकप्रिय बनाने की ज़िम्मेदारी पीसीआर की है।हिंदी प्रेस क्लब से हुई बातचीत में पीसीआर के समन्वयक स्पंदन गुप्ता ने हमें बताया कि उनकी मुख्य भूमिका अपोजी के लिए प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन से जोड़ने की है। इसके लिए वह तीन तरीके अपनाते है। पहला है पिलानी के आस पास के शहरों जैसे दिल्ली और जयपुर के कॉलेजों में जा कर उनके पंजीकरण करवाना। वह विभिन्न कॉलेजों के कैंपस एम्बेसडर की मदद से भी अधिक छात्रों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते है। इसके साथ ही वह डेटाबेस से जानकारी निकाल के अन्य कॉलेजों में कॉल के माध्यम से इसका प्रचार करते है। इस डेटाबेस को तैयार करने के लिए वह एक सेमेस्टर पहले से ही काम पर लग जाते है। इस वर्ष वह मुख्यतः कैंपस एम्बेसडर पर निर्भर है क्योंकि कोरोना की वजह से लोग अपने कॉलेजों में नहीं जा सकते है। इस वर्ष ऑनलाइन अपोजी में लोगों को इसके बारे में प्रोत्साहित करना भी एक चुनौती थी लेकिन 2800 प्रतियोगियों, 625 कैंपस एम्बेसडर और 2000 कॉलेजों के साथ यह पिछले वर्ष के आकड़ों से 10% की बढ़ोतरी है। वह आशा करते है कि अपोजी के पहले प्रतिभागियों की संख्या और बढ़ेगी। पीसीआर के अनुसार ऑनलाइन इवेंट का यह फायदा है कि पिछले वर्षों में जो लोग विभिन्न कारणों की वजह से पिलानी नहीं आ पाते थे वह भी अब इसमें भाग ले सकते है जिससे प्रतियोगिता का स्तर और ऊपर जाएगा। इस वर्ष पंजीकरण के लिए कोई शुल्क ना लेने के कारण भी अधिक लोग इसमें हिस्सा ले सकेंगे। पीसीआर ने बिट्सियन्स और ख़ासकर फर्स्ट-ईयर के छात्रों के लिए यह सन्देश दिया है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसमें भाग ले और इससे एक नया अनुभव प्राप्त करें।

PEP

किशन पनपालिया

पेपर इवेल्यूएशन एंड प्रेसेंटेशन

PEP, बिट्स जैसी नामी संस्थान में विद्यार्थियों के बीच विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी से जुड़े आविष्कारों में सहयोग का काम करता है। इस वर्ष ऑनलाइन भर्ती में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पिछले वर्षों तक वे जूनियर्स के साथ बातचीत करके उनकी दुर्बलताओं का अंदाज़ा लगा सकते थे परंतु इस वर्ष ऑनलाइन मोड में वे उनकी कमजोरियों का अंदाज़ा नहीं लगा पाए। 2019 बैच पूरी प्रक्रिया में काफ़ी सहकारी था। साथ-ही-साथ PEP का काम करने का तरीका काफ़ी संरचित है जिस कारण से उन्हें ज़्यादा मुश्किलें नहीं हुईं। 2020 बैच की अनुसूची में अंतर होने के कारण थोड़ी दिक्कत हुई तथा उन्हें काम समझाकर उनसे काम करवाना उतना आसान नहीं था। इस वर्ष अपोजी के ऑनलाइन संस्करण में PEP की ओर से 4 इवेंट्स आयोजित करवाए जाएंगे। पहला इवेंट है Think Again Conclave जो अपोजी की guest lecture series है। दूसरा इवेंट है Papyrus Trails जो बिट्स पिलानी का साहित्य महोत्सव है। तीसरा इवेंट है Entrepreneurship Conclave जो अपोजी का हिस्सा नहीं है परंतु ये इवेंट अपोजी के नामे के साथ ही जोड़ा जाएगा। यह इवेंट 4th और 5th अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। चौथा इवेंट Paper Presentation इवेंट है। इस वर्ष अंतर सिर्फ़ इतना रहेगा कि Think Again Conclave में जो वक्ता कैम्पस पर आते थे, वे अब ऑनलाइन नज़र आएँगे। इस बार के अतिथि काफ़ी ख़ास होने वाले हैं—कुछ ऐसे व्यक्ति जो शायद ऑफलाइन मोड में नहीं आ पाते। पेपर प्रेसेंटेशन इवेंट ऑफलाइन मोड जैसा व्यवस्थित तो नहीं रहेगा परंतु इस श्रेत्र में ज़्यादा चुनौतियों की संभावना नहीं है। इस वर्ष Papyrus Trails के अंतर्गत इवेंट्स कम कर दिए गए हैं जिनमें कुछ टॉक और ऑनलाइन किताबों की खरीदारी की जाएँगी। ये चारों इवेंट्स इस वर्ष की अपोजी थीम से मेल खाते हैं क्योंकि पहले जो इवेंट्स ऑफलाइन मोड में होते थे उन्हीं का पुनर्जन्म ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है।

ऑनलाइन मोड में वक्ताओं को आमंत्रित करना काफ़ी आसान रहता है परंतु कुछ वक्ताओं के पास आवश्यक संसाधन नहीं थे जिनके कारण PEP को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस पूरी प्रक्रिया में सभी सहयोगी CoSTAA काफ़ी मददगार रहे। किशन उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष लोग भारी संख्या में आएं और इस नए प्लेटफार्म का आनंद लें।

Photography Club

उत्कर्ष

फ़ोटोग

इस बार फ़ोटोग अपोजी में अपने दो इवेंट 'Panorama' और 'Metanoia' का आयोजन करने वाला है। Panorama एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी है जो कि 'Gather' नाम के ऑनलाइन मंच के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। फ़ोटोग के समन्वयक उत्कर्ष गुप्ता के अनुसार ऑनलाइन अपोजी के कारण लोगों से उतना संपर्क नहीं हो पा रहा हैं जितना कि कैंपस में होता था परन्तु ऑनलाइन माध्यम से वो और ज़्यादा लोगों को इस आयोजन से जोड़ सकते है। Metanoia एक फोटोग्राफी की प्रतियोगिता है जो कि योजना के अनुरूप ही हो रही है। फ़ोटोग अपोजी के थीम पर आधारित पैनलों का अनावरण भी करने वाला है। फ़ोटोग को फ्रेशर्स की भर्ती में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा पर अब उन्हें 12 नए सदस्य मिल चुके है। घर पर होने के कारण इस वर्ष सदस्यों को साधनों की कमी होने की कारण इस आयोजन में तकलीफ हुई है परन्तु उनका मानना है कि मुश्किल वक्त में ही अपने आप को तराशने का असली मौका होता है। वह सभी बिट्सियन्स को इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते है और कामना करते है कि उनके दोनों इवेंट आशा अनुरूप होंगे।

Physics Association

वेदांत सोनी

फ़िसिक्स असोसियशन

इस साल फ़िसिक्स असोसियशन अपोजी पर बायोलॉजी सोसाइटी के साथ मिलकर एक मीम प्रतियोगिता आयोजित कर| रहा है। अपोजी के थीम को इवैंट से जोड़ने के लिए प्रतिभागियों को खास टेम्प्लेट दिये जाएँगे। ऑफलाइन अपोजी में वो क्युइज़ और प्रस्तुति पेश करते थे पर इस साल उन्हे बड़ा परिवर्तन लाना पड़ा। बायोलॉजी और फ़िसिक्स को मिलाकर इवैंट बनाना और इवैंट में ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी लाना उनके लिए काफी कठिन साबित हुआ। वेदांत का मानना है कि यह अपोजी उनकी टीम को आगे आने वाले फेस्ट के लिए तैयार करेगा। उन्होने ये भी बताया कि CoSTAA ने उनकी दिक्कतों को समझा और आयोजन में मदद करी। 2020 batch के व्यस्त timetable और उनके compre के कारण उनकी 2020 batch से बातचीत उतनी ज़्यादा नहीं हो पायी। उन्हे 2020 batch के लिए असली प्रयोग करने कि जगह विडियो से ही काम चलना पड़ा। उन्हे विश्वास है कि उनकी मेहनत फ़ल लाएगी और उन्हे आशा है यह अपोजी सफ़ल होगा।

Poetry Club

ऋषभ सहरावत

पोएट्री क्लब

अपोजी 2021 में पोएट्री क्लब के प्रतिनिधि की भूमिका निभाते हुए ऋषभ ने हमें अपने क्लब के प्रतिस्पर्धाओं के बारे में जानकारी दी। पहला इवेंट ‘उर्दू जिसे कहते है’ में श्रोतागण को उर्दू के इतिहास से अवगत कराया जाएगा। दूसरा कार्यक्रम है ‘पोएट्री स्लैम’ जहां देश भर के कवि अपनी कविता प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा ‘HUMAN BOOKS’ नामक इवेंट में लोग अपनी कहानी सुना सकते है और दर्शक उनसे सवाल पूछ सकते है। चौथी और आखिरी स्पर्धा है ‘CONSPIRING MINDS’ जिसमे प्रतिभागी को दी गयी प्रसिद्ध कहानी के छंद को एक अलग और अनोखे रूप से आगे बढ़ाना होगा। पोएट्री क्लब के इवेंट्स ‘PAPYRUS TRAILS’ के अंतर्गत आता है जो एक साहित्य फेस्ट है और यह अपोजी के दौरान ही आयोजित होता है। ऋषभ ने बताया कि अपोजी 2021 ऑनलाइन होने के कारण उन्हें कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। यह ऑनलाइन फेस्ट की दुविधा के बावजूद CoSTAA ने उनकी काफ़ी सहायता करी। ऋषभ के अनुसार यह अपोजी 2021 उत्साह और जोश से भरा होगा और दर्शकों के पास चुनने के लिए अनेक विकल्प होंगे क्योंकि 48 घंटो के अंदर ही सारे इवेंट्स रचे जायेंगे।

Radioactive

हिमांशु शर्मा

रेडियोऐक्टिव

अपोजी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने 'रेडियोऐक्टिव' के समन्वयक हिमांशु शर्मा से बात की। इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश ये हैं–

ऑनलाइन में जूनियर्स चुनना एक बड़ी चुनौती थी, परंतु धीरे-धीरे वे इसके आदि हो रहे हैं। रोटुंडा व कनॉट के वार्तालाप की कमी कोई तकनीकी उपकरण नहीं निभा सकता और उन्हें अभी और फ्रेशर्स की तलाश है। अतः कैम्पस खुलने तक भर्ती की प्रक्रिया को रोक चुके हैं। 19' व 20' दोनों वर्षों के जूनियर्स ने कभी भी अपोजी कैम्पस पर नहीं देखा। 19' बैच को समझाना आसान था क्योंकि उन्होंने पहले भी फ़ेस्ट के आयोजन को भली-भांति जाना है। 20' बैच को समझाना थोड़ा कठिन था किंतु उन्होंने भी विचारों को सही रूप में समझा। अपोजी के लिए इस साल उनकी टीम एक शतरंज प्रतियोगिता व 'एस्केप रूम' का आयोजन कर रही है। एस्केप रूम की मेजबानी अपोजी के ऑनलाइन माध्यम से होगी, परंतु इस साल कोई वास्तविक रंगमंच नहीं होगा। अपोजी की थीम भी एस्केप रूम की पहेलियों द्वारा दर्शायी जाएगी। कठिनाई उन्हें कार्यक्रम को तय करने में आई कि किस माध्यम से यह आयोजन सफल हो। CoSTAA द्वारा सहयोग यह साबित करता है कि वे हर मुश्किल परिस्थिति से लड़ने में सक्षम हैं।

हिमांशु को विश्वास है कि अपोजी का ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म प्रतियोगियों को आकर्षित कर उन्हें आनंद देगा।

RecNacc

सुनिधि गर्ग

RecNacc

रेक. एंड ऐक. कि समन्वयक सुनिधि ने अपोजी हिंदी प्रेस से हुई वार्ता में बताया कि आमतौर पर एक डिपार्टमेंट के रूप में उनका काम काफ़ी बड़े पैमाने पर होता है । परन्तु इस वर्ष अपोजी ऑनलाइन होगा इसलिए इस बार उनका काम मूल रूप से फ़ेस्ट के लिए Merchandise की व्यवस्था करना है । इस बार के अपोजी की थीम तनावपूर्ण स्थिति से उभर कर एक नयी शुरुआत करने को दर्शाता है । उनके द्वारा अनुभव कि गयी परेशानियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन मंच पर परिवर्तन करना एक चुनौती थी, हालांकि लोगों के सहयोग से चीज़ें काफ़ी सुचारू रूप से हुई । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सामान्यतः Merchandise का वितरण कैंपस पर कर दिया जाता था, परन्तु इस वर्ष घरो में वितरण के लिए विक्रेता से संपर्क करना आवश्यक था । विद्यार्थियों तक अपोजी की सभी जानकारी पहुँचाने के लिए उनके द्वारा मेल, इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप्प का सहारा लिया गया । उन्होंने बताया कि लोग इस फ़ेस्ट को सफल बनाने के लिए काफ़ी मेहनत कर रहे हैं । उनका मानना है कि अपोजी का ऑनलाइन होना अपने आप में एक रोचक बात है । उन्होंने अधिक से अधिक लोगो से इसमें हिस्सा लेने का निवेदन किया ।

Renewable Energy Club

अविनाश मिश्रा

आर.ई.सी

आर.ई.सी. के समन्वयक अविनाश ने बताया कि इस वर्ष चयन प्रक्रिया में उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्लब सदस्यों को उनके कार्य से अवगत करवाने के लिए अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव भी करने पड़े। उन्होंने बताया कि अपोजी 2021 में वो एक Case study आधारित प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवा रहे है, उन्होंने यह भी बताया कि इस बार इन कार्यक्रमों को सामान्य से कम समय में पूरा करवाया जा सकेगा। चूँकि इस बार यह सारे कार्यक्रम डिजिटल माध्यम मे होंगे, तो यह अपने आप में काफ़ी आकर्षक है। क्लब द्वारा अनुभव कि गयी परेशानियों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सदस्यों को फ़ेस्ट के कार्य प्रणाली से अवगत करवाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। उन्होंने बताया कि COSTAA का सहयोग सराहनीय था, तनावपूर्ण ऑनलाइन सेमेस्टर में उन्होंने हर संभव मदद करने का प्रयास किया है। उनका मानना है कि उचित प्रचार प्रसार से इस वर्ष के फ़ेस्ट को ऑफलाइन फ़ेस्ट जितना सफल बनाया जा सकता है।

Department of Sponsorship

आकाश शंकर

Department of Sponz

CoSTAA के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ मार्केटिंग एंड स्पोंसरशिप के समन्वयक आकाश ने हमें इस वर्ष के अपोजी के बारे में जानकारी दी और उनके डिपार्टमेंट के कार्यों के बारे में बताया। स्पोंसरशिप प्राप्त करना इनका एक मुख्य काम तो है ही लेकिन ये उधर तक सीमित नहीं है। अपोजी 2021 ऑनलाइन होने के कारण ये पूरी टीम के लिए एक चुनौती थी क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा था। इसके बावजूद उन्होंने एक सटीक योजना के तहत बहुत ही विशिष्ट सेक्टर्स को चुना जैसे Verzeo, Github, Codechef आदि सॉफ्टवेयर और edtech के क्षेत्रों में काम करती हैं। सामान्य रूप से स्पोंसरशिप दो तरीकों से की जाती है– कैश और काइंड, लेकिन इस वर्ष काइंड अलग होगा जहां कुपोंस और डिस्काउंट कोड्स दिए जाएंगे। अपोजी 2021 की एक और खास बात ये है कि काफी अच्छी संस्थानों में internships की भी संभावना है। आकाश ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ मार्केटिंग एंड स्पोंसरशिप ने इस अपोजी की तैयारी बहुत जल्दी शुरू कर दी थी और अभी तक का उनका अनुभव तनावपूर्ण लेकिन अत्यंत रोमांचक रहा है। उनके अनुसार यह ऑनलाइन संस्करण कठिन था लेकिन उनकी टीम ने बहेतरीन काम किया और इसका नतीजा यह है कि उनके पास 12 लाख रुपए कैश जमा हुए जो ऑफलाइन फेस्ट के बराबरी का है। आखिर में आकाश ने यह कहा कि इस डिपार्टमेंट में रह कर उन्होंने बहुत कुछ नया सिखा जो अमूल्य है और उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने सभी को अपोजी में भाग लेने के लिए बढ़ावा दिया और कहा कि इस बार का अपोजी अनोखा है, यह देश के सबसे प्रमुख ऑनलाइन techfest में से एक होने के साथ नि:शुल्क भी है जो इसकी खासियत है और यहाँ देश विदेश से लोग भाग लेंगे।

Team Robocon

सचिन ठाकुर

रोबोकॉन

अपोजी 2021 में प्रथम बार रोबोकॉन किसी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष वे तीन वर्कशॉप के माध्यम से अपोजी में हिस्सा लेकर सभी को आधुनिक तकनीक के बारे में बताते हुए प्रेरित करना चाहते हैं। इन वर्कशॉप के विषय हैं: ‘FUSION360’, ‘ARDUINO’ और ‘ROS’। सचिन के अनुसार ये तीन विषय इस वर्ष के अपोजी के प्रसंग ‘DIGITIZED RENAISSANCE’ पर आधारित है। उनका कहना है कि आधुनिक उपकरण हमारे बहुत से कार्यों में हमारी सहायता कर सकते हैं और उन्हें आसान बना सकते हैं। रोबोकॉन की अभी तक की सारी तैयारी बिना किसी अड़चन के आगे बढ़ रही है और सभी सदस्य संपूर्ण उत्साह के साथ काम कर रहे है। सचिन के मुताबिक यह अपोजी ऑनलाइन होने के बावजूद उन्हें CoSTAA का पूरा सहयोग मिला और हालाँकि इसमें ऑफलाइन जितना मज़ा न हो पर सिखने के लिए बहुत कुछ है।