अपोजी 2021 के सिलसिले में हिंदी प्रेस क्लब ने ‘ AIChE बिट्स पिलानी स्टूडेंट चैप्टर ‘ की समन्वयक आरुषी रस्तोगी से बात की । इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश हैं -
ऑनलाइन मोड में फ्रेशेर्स को प्रोत्साहित करना तो कठिन था ही, साथ ही उनके मन में संघ भावना उत्तेजित करना और अधिक मुश्किल था । हमारा चैप्टर बाकी क्लब्स की तुलना में नया है, जिसकी शुरुआत 2018 में हुई थी । इस वर्ष का अपोजी हमारा पहला अपोजी है और हम उम्मीद करते हैं की ये सबके लिए एक अच्छा अनुभव हो ताकि अगले वर्षों में आने वाले बैच इस इवेंट को एक बेहतर रूप दे पाएँ । इस वर्ष हम दो क़ुइज़्ज़िन्ग इवेंट्स आयोजित कर रहे हैं , PikaChE और Jeopardy । जहाँ PikaChE इवेंट प्रसिद्ध कार्टून Pokemon और केमिकल इंजीनियरिंग के मेल से संबंधित है, वहीं Jeopardy इसी नाम के अमेरिकन गेम शो से प्रेरित है । ये दोनों ही इवेंट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाए जा सकते हैं, परंतु ऑनलाइन मोड में केवल एक बाधा है, और वो है इंटरनेट का उपयोग करके उत्तर निकालना । इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हमें ऐसे प्रश्न तैयार करने होंगे, जिनके उत्तर गूगल सर्च से न मिलें।PikaChE इवेंट के लिए हम Pokemon को एक नया वैज्ञानिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं, जो थर्मोडीनमिक्स और केमिकल इंजीनियरिंग के विषयों से प्रेरित हो । इसी प्रकार Jeopardy को भी STEM सम्बंधित विष्यों से प्रेरित करके, उसे अपोजी के थीम से जोड़ने का प्रयत्न किया गया है । CoStAA इस पूरी प्रक्रिया में काफ़ी मददगार और प्राप्य रही है । ये बात सही है की एक ऑनलाइन फेस्ट परंपरागत ऑफलाइन फेस्ट जितना मनोरंजक तो नहीं होगा, परंतु सभी क्लब्स और डिपार्टमेंट्स ने इससे एक आनंदमयी अनुभव बनाने के लिए खूब मेहनत की है ।